हल्द्वानी: गौला नदी से मिला महिला का शव! यहां से गदेरे में बह गई थी तुलसी देवी..

हल्द्वानी। गौला नदी से गुरुवार को एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव की पहचान खन्स्यु निवासी 52 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी स्व. तेज राम के रूप में हुई है, जो बीते तीन दिन पूर्व जंगल में घास काटते समय गदेरे में बह गई थी। घटना के बाद से परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे थे। स्थानीय लोगों ने नदी में शव देख कर तत्काल थाना बनभूलपुरा पुलिस को सूचना दी। शव बीच नदी में फंसा होने के कारण पुलिस ने एसडीआरएफ को बुलाया।एसडीआरएफ की टीम ने गोता लगाकर शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि तुलसी देवी घास काटकर लौट रही थीं, तभी अचानक गदेरे के तेज बहाव में बह गईं।

परिवार और ग्रामीणों को गदेरे के पास उनकी चप्पल और दराती मिली थी, जिसके बाद से लगातार तलाश की जा रही थी। शव बरामद होने के बाद मौके पर भीमताल विधायक राम सिंह केड़ा भी समर्थकों के साथ पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान वार्ड 24 पार्षद सलीम सेफी, थाना बनभूलपुरा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। शव को निकालने में ग्रामीणों ने पुलिस और एसडीआरएफ का सहयोग किया। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है और पूरे इलाके में गमगीन माहौल है।

सम्बंधित खबरें