यहां नाले में पड़ा मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है. ओएनजीसी के पास एक नाले में युवक का शव पड़ा मिला. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है.


घटना बुधवार की है. मामला थाना कैंट क्षेत्र का है. ओएनजीसी के पास एक नाले में युवक का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी मच गई. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक चांदमारी का रहने वाला बताया जा रहा.

पुलिस ने की मृतक की शिनाख्त
मृतक की शिनाख्त श्याम क्षेत्री (46) के रूप में हुई है. बतया जा रहा है मृतक को शराब की लत थी. इसी वजह से मृतक की पत्नी अपने दोनों बच्चों को पहले ही छोड़कर अपने मायके चली गई थी. बतया जा रहा है मंगलवार रात को भी श्याम शराब के नशे में नाले में गिरा था. जिससे उसकी मौत हो गई

Ad Ad

सम्बंधित खबरें