
रुद्रपुर- जिला ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की कल्याणी नदी में एक युवक का शव उतराता देख इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात शव की शिनाख्त में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि बारिश होने के बाद शव तेज बहाव में बह कर आया होगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि किच्छा हाईवे पुलिया के नीचे कल्याणी नदी में एक शव उतराता हुआ दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाल मनोज रतूड़ी और रंपुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंची और शव को बाहर निकाला। आशंका जताई कि तेज बारिश के कारण शव बहकर कल्याणी नदी में आया होगा। मृतक की आयु 28 वर्षीय के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इधर, कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि संभावना है कि शव बहकर कल्याणी नदी के किनारे आया होगा। बावजूद इसके शव की फोटो आसपास के थाना व चौकियों को भेज दी है और जल्द ही अज्ञात शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की पुष्टि होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।