बजट सत्र को लेकर करन माहरा का बड़ा बयान, 27 फरवरी को गैरसैंण में चलाएंगे विस सत्र

26 फरवरी से देहरादून में विधानसभा में बजट सत्र का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। लेकिन इस बीच उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस 27 फरवरी को गैरसैंण में सत्र चलाएगी।

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि कांग्रेस 27 फरवरी को गैरसैंण में सत्र चलाएगी। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस बजट सत्र देहरादून में कराने पर विरोध में गैरसैंण में विधान सभा सत्र चलाएगी। उन्होंने बताया कि वो गैरसैंण के मुख्य स्थान पर विधानसभा सत्र आहूत करेंगे।

बजट सत्र देहरादून में कराने पर विरोध में कांग्रेस
बता दें कि कांग्रेस बजट सत्र देहरादून में कराने का विरोध कर रही है। इसी विरोध में कांग्रेस ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र चलाने का ऐलान कर दिया है। करन माहरा ने कहा कि विपक्ष उत्तराखंड से जुड़े सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच लेकर जाएगा।

इन मुद्दों पर चलाएंगे विधानसभा सत्र
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि वो अंकिता भंडारी हत्याकांड, अग्निविर योजना, महिला सुरक्षा, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सत्र कार्यक्रम चलाएंगे। सत्र में गैरसैंण की अनदेखी मुख्य मुद्दा रहेगा।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें