कमिश्नर ने बेस के सामने अवैध निर्माण को हटाने की 1 दिन की मोहलत भवन स्वामी ने नहीं की कार्रवाई तो नगर आयुक्त ने कर दिया ऐसा काम

दो मंजिली पर हो रहा था अवैध निर्माण

हल्द्वानी द मिसाइल न्यूज़

अपने बेस अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने देश अस्पताल के ठीक सामने दो मंजिले पर हो रहे निर्माण की स्वीकृति के बारे में पूछा तो भवन स्वामी कुछ नहीं दिखा पाया।
कमिश्नर में उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि एक दिन की मोहलत दे रहे हैं इसके बाद इसे हटा दीजिए आज जब 2 दिन बीत जाने के बाद भी अवैध निर्माण को ले हटाया गया तो नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने इसको हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी

हल्द्वानी में बेस अस्पताल के ठीक सामने पटेल चौक में बना रहे अवैध निर्माण पर नगर निगम द्वारा शिकंजा कसा गया है। एक दिन पूर्व ही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान बेस अस्पताल के सामने पटेल चौक में छत पर अवैध निर्माण करते हुए देखा था जिसे एक दिन के भीतर हटाने के निर्देश दिए थे।

निर्माण कार्य कर रहे भवन स्वामी ने जब निर्माण नहीं हटाया तो रविवार को मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा टीम सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि जहां-जहां अवैध अतिक्रमण होगा वहां-वहां तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें