छुट्टी पर घर आ रहे सैनिक की संदिग्ध हालात में मौत, रेलवे स्टेशन पर पड़ा मिला शव

छुट्टी पर घर आ रहे सैनिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सैनिक का शव राजस्थान के एक रेलवे स्टेशन पर पड़ा हुआ मिला। मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। मौत की खबर के बाद से सैनिक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

छुट्टी पर घर आ रहे सैनिक की संदिग्ध हालात में मौत
पाटी विकासखंड के खेतीखान तपनीपाल निवासी सैन्यकर्मी प्रदीप बोहरा छुट्टी पर घर आ रहे थे। इसी दौरान उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सैनिक का शव राजस्थान के एक रेलवे स्टेशन पर पड़ा मिला। सैनिक की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उनकी मौत की खबर के बाद से गांव में मातम पसर गया है।

बाड़मेर राजस्थान में आर्टलरी में तैनात था सैनिक
मिली जानकारी के मुताबिक तपनीपाल ग्राम निवासी 34 वर्षीय प्रदीप बोहरा पुत्र प्रताप सिंह राजस्था के बाड़मेर में आर्टलरी में तैनात थे। वो छुट्टी लेकर शुक्रवार को बाड़मेर से अपने घर लौट रहे थे। लेकिन शनिवार को उनका शव रेलवे स्टेशन पर पड़ा मिला। तपनीपाल गांव के ग्राम प्रधान ने बताया कि इस बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्हें ये जानकारी सिर्फ फोन पर मिली है। सैनिक के शव को पहले यूनिट ले जाया जाएगा।

परिजनों में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि प्रदीप अपने पीछे पत्नी, दो छोटे बेटे और माता-पिता को बिलखता छोड़ गए हैं। भाई-बहनों में प्रदीप सबसे बड़े थे। ग्राम प्रधान के मुताबिक प्रदीप का परिवार लोहाघाट के ठाड़ाढ़ुगा में रहता है। जबकि उनके माता-पिता तपनीपाल में रहते हैं। उनकी मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। इस खबर के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें