ओएसिस द वर्ल्ड स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चो का धमाल

चीफ गेस्ट सीए सरोज आनंद जोशी ने दी शुभकानाएं

हल्द्वानी the misaile news
ओएसिस द वर्ड स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न तरह के शिक्षाप्रद सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यालय की शिक्षा सेवा को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया
उंचापुल कुसुमखेड़ा स्थित एक बैंक्वेट हॉल मै वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विशिष्ट चार्टटर्ड अकाउंटेंट सरोज आनंद जोशी , रिटायर्ड प्रिंसिपल जगदीश फर्त्याल स्कूल के डायरेक्टर किशोर गहतोड़ी प्रिंसिपल आशा जोशी, हरिनंदन गहतोड़ी और दयाल पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

ओएसिस द वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल आशा जोशी ने वेलकम स्पीच और स्कूल की वार्षिक गतिविधियो की जानकारी दी. इस साल ओएसिस द वर्ल्ड स्कूल स्कूल के वार्षिकोत्सव की थीम थी “श्रीवत्स” . सर्वप्रथम नर्सरी के नन्हे बच्चो ने वेलकम सोंग के जरिए सरे अभिभावकों और अतिथिओ का स्वागत किया . कुमाऊंनी गाने में छोटे बच्चो ने खूबसूरत प्रस्तुति दी। बच्चो द्वारा “महाभरत” एक नर्त्य नाटिका प्रस्तुत की गयी ।
मुख्य अतिथि सीए सरोज आनंद जोशी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवम विद्यालय के प्रबंधकों को बेहतर शिक्षा के लिए बधाई दी।
बचचो की नाटिका को देखकर सारे दर्शको के आंखो में आंसू भर आये । इस बार बच्चो की माताओ ने कुमाऊनी गानो पर एक शानदार प्रस्तुति दी । मुख्य अथिति डॉ. भंडारी ने अभिभावकों मै प्री- प्राइमरी स्तर से ही नैतिक मूल्यो के विकास की बात कही। और उन्होंने ने कहा की हर अभिभावक को अपने बच्चो को रटने की प्रवर्ति से हटकर बच्चो को अभिबयक्ति की स्वंत्रता देनी चाहिए .
अंत मै डायरेक्टर किशोर गहतोड़ी ने सब अथितियो. अभिभावकों और शिक्षको का आभार व्यक्त किया. पुरे कार्यक्रम का सञ्चालन भवानी कार्की और दीक्षा ने किया . इस अवसर पर सरोज आनंद जोशी CA, किशोर गहतोड़ी, डॉक्टर रूचि भंडारी , दयाल पाण्डेय, स्कूल के सभी शिक्षिकायें और अभिभावक उपस्थित थे.

Ad

सम्बंधित खबरें