यहां स्कूल में एक साथ बिगड़ी दर्जनों बच्चों की तबियत, मची अफरा-तफरी

लोहाघाट के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीमार होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है मंगलवार को अभिभावकों ने बताया कि पिछले हफ्ते विद्यालय में 27 बच्चे एक साथ बीमार पड़ गए थे जिन्हें पेट दर्द, उल्टी ,दस्त की शिकायत थी। सभी का उपचार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विद्यालय में आकर किया गया।

अभिभावकों ने बताया कि सोमवार को भी चार बच्चों की तबीयत खराब हुई थी। वहीं मंगलवार को भी दो बच्चे बीमार हो गए जिन्हें अभिभावक अपने साथ उपचार कराकर घर लेकर गए हैं। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में दूषित पेयजल का प्रयोग किया जा रहा है।

जिस वजह से एक-एक कर सभी बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। अभिभावकों ने कहा विद्यालय के पेयजल स्रोत से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए पेयजल के नमूने लेने की मांग की है।

विद्यालय प्रबंधन ने दी सफाई
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकुमार मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि विद्यालय में पेयजल व्यवस्था के लिए आरओ लगाए गए हैं। इसके साथ ही मैस इंचार्ज को भी बच्चों को अच्छा खाना और पानी देने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

प्रधानाचार्य ने बताया बच्चों को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। सभी का उपचार करवाया गया है। अब सभी बच्चे स्वस्थ हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि कुछ छात्राओं को पीरियड्स थे। जिस वजह से उन्हें पेट दर्द की शिकायत थी। बच्चों के द्वारा कच्चे फलों का प्रयोग भी किया गया था। लेकिन अब सभी बच्चे स्वस्थ हैं

Ad

सम्बंधित खबरें