बनभूलपुरा के तस्कर परिवार का आखिरी सदस्य भी चढ़ा पुलिस के हफ्ते

भाई जेल में बहन जमानत पर और अकेला बच्चा दूसरा भाई भी अब आ गया गिरफ्त

हल्द्वानी द मिसाइल न्यूज़ ।

The summglarfamilyof banbhulpura पूरा ही परिवार नशे के काम में जुटा रहता है अब हालात यह होगी कि भाई तो जेल में बंद है बहन जेल से जमानत पर है और छोटे भाई जो भी एसओजी और पुलिस ने पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है ।

बनभूलपुरा के तस्कर परिवार का एक और सदस्य हत्थे चढ़ गया। इसकी बहन जमानत पर और बड़ा भाई नशे के इंजेक्शन बेचने के मामले में जेल के बंद है। अब परिवार का तीसरा सदस्य भी सलाखों के पीछे पहुंच गया है। आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपये से अधिक कीमत की 32.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस ने मंगलवार दोपहर रेलवे स्टेशन के पास से वार्ड नंबर 24 गफूर बस्ती निवासी 25 वर्षीय शोएब सिद्दीकी को पकड़ा। तलाशी ली गई तो उसके पास से 32.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बताया कि वह क्षेत्र के ही रहने वाले व्यक्ति के साथ बहेड़ी से स्मैक खरीदकर लाया था। स्मैक की कीमत करीब 1.61 लाख रुपये आंकी जा रही है।

आरोपी का बड़ा भाई अमन भी पिछले हफ्ते नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया था। वह वर्तमान में हल्द्वानी जेल में है। बड़ी बहन भी नशे के इंजेक्शन बेचती है और वह जमानत पर है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई वीरेंद्र चंद, सिपाही भूपेंद्र जेष्ठा, दिलशाद अहमद, चंदन नेगी और हेड कांस्टेबल ललित कुमार शामिल रहे।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें