मां की फावड़े से हत्या करने वाला आरोपी अरेस्ट, नशे का आदी था युवक, प्रॉपर्टी कब्जाने का कर रहा था प्रयास

हरिद्वार में मां की फावड़े से निर्मम हत्या करने वाले युवक को पोलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मां से प्रॉपर्टी अपने नाम करने की जिद कर रहा था. मना करने पर युवक ने मां को मौत के घाट उतार फरार हो गया था.


बीते मंगलवार को थाना पथरी क्षेत्र के अंतर्गत सावन पुत्र सूरजभान निवासी धनपुरा ने फावड़े और डंडे से अपनी मां की निर्मम हत्या कर मौत के घाट उतार दिया था. पोलिस ने जानकारी देते हुए बतया कि आरोपी मां से घर अपने नाम करने की जिद कर रहा था. आपराधिक मामलों में लिप्त रहने पर मां ने बेटे को खरी खोटी सुना कर घर उसके नाम प्रॉपर्टी जरने से मना कर दिया था.

युवक प्रॉपर्टी कब्जाने का कर रहा था प्रयास
मां के मना करने पर सावन ने आग बबूला होकर अपनी मां की निर्मम हत्या की और शव को बाथरूम में डाल कर भाग गया. पोलिस ने बतया कि आरोपी नशे का आदी है. पूर्व में भी आरोपी युवक चोरी के मामले में जेल जा चुका है. पथरी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Ad Ad

सम्बंधित खबरें