किसानों की पीड़ा सुनने ट्रैक्टर पर पहुंचे विधायक, किसानों को दिलाया मुआवजे का भरोसा

Ad Ad

ट्रैक्टर पर सवार होकर विधायक प्रदीप बत्रा ने लिया प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

सोलानी नदी के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ट्रैक्टर पर सवार होकर सीधे कान्हापुर गांव पहुंचे। खेतों में पहुंचकर विधायक ने न सिर्फ बर्बाद फसलों को देखा बल्कि किसानों की समस्याओं को भी सुना।

ट्रैक्टर पर सवार होकर विधायक ने लिया प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

ग्रामीणों से बातचीत करते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने भरोसा दिलाया कि जिन किसानों की फसलें नदी के कटाव और जलभराव से बर्बाद हुई हैं, उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी। विधायक ने कहा कि प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं और नुकसान का आंकलन पूरा होते ही मुआवजे की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।

किसानों को दिलाया मुआवजे का भरोसा

विधायक ने यह भी स्वीकार किया कि सोलानी नदी का कटाव क्षेत्र के किसानों के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है। इस संबंध में उन्होंने सिंचाई विभाग से बातचीत की है और आश्वासन दिया कि नदी किनारों पर पेचिंग और बंधा निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, ताकि भविष्य में किसानों की जमीन और फसलें इस तरह की आपदाओं से सुरक्षित रह सकें

सम्बंधित खबरें