


जिला ऊधम सिंह नगर के खटीमा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां भाई को राखी बांधने मायके आई एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची सत्रहमील पुलिस और एनडीआरएफ की टीम नदी में विवाहिता की तलाश में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार थाना न्यूरिया ग्राम भिंडरा निवासी रोशनी (20) पुत्री नेवलाल अपनी छोटी बहन के साथ घर से दवा लेने निकली। जिसके बाद मझोला बाजार में दवा लेने के बाद युवती अपनी छोटी बहन को बाजार में अकेला छोड़कर अचानक हल्दी देवहा फीडर 30 के पास पहुंची और एक व्यक्ति का फोन लेकर किसी को फोन किया।
बताया जा रहा है कि फोन पर बातचीत खत्म होते ही युवती ने देवहा पुल से नदी में छलांग लगा दी। घटना के समय कई राहगीरों ने युवती को बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए।
जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने तलाश की लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिली।
इधर, विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के मुताबिक युवती की शादी एक साल पहले यूपी जिला शाहजहांपुर बंडा ग्राम देवकली निवासी सुदेश कुमार से हुई थी। रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते बीते सोमवार को युवती का भाई दुर्गेश मृतक रोशनी को ससुराल से लेकर आया था। परिवार में सब खुश थे। लेकिन अचानक युवती के नदी में कूदने से लोग हैरान हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।