केदारनाथ पैदल मार्ग पर क्षतिग्रस्त रेलिंग को किया जा रहा ठीक, यात्रा को सुगम बनाने का चल रहा कार्य

केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों की यात्रा सुगम, सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से संचालित हो इसके लिए जिला अधिकारी के निर्देशन में सभी विभागों द्वारा अपनी अपनी व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक उपलब्ध कराई जा रही है ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी या असुविधा न हो।

अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झींकवान ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। कई स्थानों पर यात्रा मार्ग में स्थापित रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो रही है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलिंग का मरम्मत कार्य किया जा रहा है।

रात के समय किया जा रहा कार्य
अधिशासी अभियंता ने बताया कि कुबेर ग्लेशियर में फंसे बड़े-बड़े पत्थर जो बर्फ के पिघलने के कारण बाहर निकल रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ऐसे बड़े पत्थरों को हटाया जा रहा है। यात्रा मार्ग आवाजाही के लिए बाधित न हो ऐसे में पत्थरों को रात के समय हटाया जा रहा हैं

Ad

सम्बंधित खबरें