सिर्फ दहेज नहीं थी हत्या की एकमात्र वजह!, निक्की मर्डर केस से जुड़ी नई बातें आई सामने- Nikki Murder Case

Ad Ad

Nikki Murder Case Update

Nikki Murder Case Update: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए हुए निक्की मर्डर केस ने पूरा देश को हिला दिया है। हर कोई निक्की के लिए न्याय की मांग कर रहा है। बताते चलें कि इस हत्याकांड मामले में निक्की भाटी की बड़ी बहन ने उसके पति विपिन, सास, ससुर और जेठ(खुद के पति) के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी।

जहां पति और सास को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तो वहीं जेठ और ससुर को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। आए दिन इस केस से जुड़े अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं। चलिए जानते है कि अब तक इस केस से जुड़ी जानकारी।

Nikki Murder Case husbands-instagram-post

रील और ब्यूटी पार्लर पर भी होती थी बहस! Nikki Murder Case Update

बीते दिन रविवार यानी 24 अगस्त 2025 को पुलिस ने बताया कि निक्की के 28 साल के पति विपिन भाटी ने सोशल मीडिया पर रील पोस्ट की थी। निक्की ने दोबारा अपना ब्यूटी पार्लर खोलने की इच्छा जताई थी। इसी को लेकर विवाद हुआ। जिसके चलते विपिन ने निक्की को आग लगा दी।

साल 2016 में हुई थी शादी

साल 2016 में निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी ग्रेटर नोएडा के सिरसा में भाटी परिवार में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए दोनों बहनों के साथ मारपीट की जाती ती। कई बार निक्की मारपीट के बाद घर भी लौटी। लेकिन हर बार उसे मना कर वास ससुराल लाया जाता था। बता दें कि दहेज में एक स्कॉर्पियो एसयूवी, रॉयल एनफील्ड, नकद, सोना दिया गया था। उसके बावजूद भी आरोप है कि विपिन ने 36 लाख रुपए की मांग की थी।

दहेज नहीं थी हत्या की एकमात्र वजह!

सिर्फ दहेज के कारण निक्की भाटी की हत्या नहीं हुई थी। बल्कि उसकी काम करने की इच्छा भी थी। 21 अगस्त को दोपहर करीब 3:30 बजे अपने पति से कहा कि वो बहन के साथ ब्यूटी पार्लर फिर से खोलना चाहती है। इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहना भी उसे पसंद नहीं था। पति को उसके काम और इंस्टा पर एक्टिव रहना दोनों ही पसंद नहीं था। जिसको लेकर झगड़ा होता रहता था।

ये सुनकर गुस्से में आया निक्की का पति

निक्की ने जब पति से कहा कि काम करने से उसे कोई नहीं रोक सकता। ये सुनकर विपिन गुस्से में आ गया। पुलिस की माने तो उसने घर के अंदर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। कुछ घंटों बाद उसकी दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने कहा, “विपिन ने निक्की को बताया कि उसके परिवार में इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करना और पार्लर चलाना मना है. यहीं से बात बिगड़ गई और दोनों में मारपीट शुरू हो गई.”

इस भयावह घटना के वीडियो वायरल

बता दें कि इस भयावह घटना का वीडियो भी सामने आया है। एक में विपिन निक्की को मारता नजर आ रहा है। तो वहीं दूसरे में निक्की आग की लपटों में सीढ़ियों से नीचे उतरती नजर आ रही हैं। परिवार की माने तो वीडियो निक्की की बहन ने बनाया है। जो उस दौरान घर पर ही थी। कंचन ने ये वीडियो इसलिए बनाया ताकि सालों से हो रहे दुर्व्यवहार का केस दर्ज हो सके।

पति विपिन ने सफाई की पेश

आरोपी पति विपिन ने अपनी सफाई में ये बात कही है कि उसने निक्की को नहीं मारा, वो खुद मरी। उसने कहा, ” मुझे इस घटना का कोई पछतावा नहीं है। पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते हैं, ये बहुत सामान्य बात है।”

बताते चलें कि पत्नी की हत्या के बाद विपिन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया था। जिसमें उसने लिखा, “तुमने मुझे क्यों नहीं बताया कि क्या हुआ था? तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया? तुमने ऐसा क्यों किया? दुनिया मुझे कातिल कह रही है निक्की. तुम्हारे जाने के बाद मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है।”

इंस्टाग्राम पर दोनों बहनें थी काफी एक्टिव

दोनों बहनें निक्की और कंचन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। दोनों ‘मेकओवर बाय कंचन’ हैंडल के तहत पार्लर के लिए चैनल चला रही थीं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 54,500 फॉलोअर्स थे। तो वहीं कंचन के पर्सनल अकाउंट पर 22,000 और निक्की के 1,147 फॉलोअर्स थे। उनके 29 लाख से ज्यादा व्यूज थे

सम्बंधित खबरें