विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते सहायक परिवहन निरीक्षक गिरफ्तार

Crazy driver chewed a man's finger, accused arrested

विजिलेंस की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते सहायक परिवहन निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. विजिलेंस की टीम फिलहाल आरोपी के आवास और अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है.

10 हजार की रिश्वत लेते सहायक परिवहन निरीक्षक गिरफ्तार

बता दें शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को इसकी शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके भूसे के ट्रक पंजाब से रुडकी आते हैं. जिस पर परिवहन विभाग, रूडकी हरिद्वार में नियुक्त परिवहन सहायक निरीक्षक नीरज ने उससे प्रति ट्रक अवैध रुप से 2500 रुपए हर महीने के हिसाब से 10 हजार की रिश्वत मांगी है.

चल-अचल सम्पत्ति के संबंध में विजिलेंस की पूछताछ जारी

शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने ट्रैप टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गुरुवार को रुड़की के सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में नियुक्त सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. विजिलेंस की टीम ने आरोपी के आवास की तलाशी ली. इसके साथ ही अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में भी पूछताछ जारी है

Ad

सम्बंधित खबरें