केदारनाथ मुद्दा उठाकर कांग्रेस कर रही राजनीति, बयान के बाद मचा सियासी घमासान

बद्रीनाथ और मंगलौर उपचुनाव के नतीजों ने सत्तारूढ़ भाजपा को बड़ा झटका दिया। इस चुनाव का शोर अभी थमा भी नहीं था कि इसी बीच अब केदारनाथ उपचुनाव की चर्चाएं ज़ोर पकड़ने लगी हैं। पक्ष विपक्ष केदारनाथ को लेकर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर कहा जा रहा है कि सरकार का इस से कोई लेना नहीं है तो वहीं कांग्रेस इसको लेकर सरकार को घेरती हुई नजर आ रही है।

केदारनाथ बचाओ यात्रा पर शुरू हुआ बयानबाजी का दौर
उत्तराखंड के उपचुनावों में दिलचस्प नतीजों के बाद सियासी गलियारों में हलचल देखने को मिल रही है। दरअसल
केदरानाथ से भाजपा विधायक शैलारानी रावत का नौ जुलाई को निधन हो गया जिससे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। हालांकि तभी से केदारनाथ से जुड़े मुद्दे चर्चा में बने हुए हैं। पहले विपक्ष ने दिल्ली में बन रहे केदारनाथ धाम को लेकर सवाल करें और अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ बचाओ यात्रा निकालने जा रहे हैं जिससे बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।

कांग्रेस का केदारनाथ मुद्दा उठाना है राजनीति
विपक्ष द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवालों पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पलटवार कर आरोप लगाया है कि कांग्रेस को राजनीति करने के लिए कोई ना कोई मुद्दा चाहिए इसीलिए वो केदारनाथ का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव होने हैं इसीलिए कांग्रेस पार्टी उस एजेंडे को लेकर ये चीजें कर रही है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम ट्रस्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह चीज साफ की है कि अब केदारनाथ नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा उसके बावजूद भी कांग्रेस इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है ताकि चुनाव तक मुद्दा जिंदा रहे और राजनीति चलती रहे।

गलत को रोकना विपक्ष का काम – माहरा
बीकेटीसी अध्यक्ष के आओपों के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जो जैसा होता है उसे वैसा ही दूसरा भी दिखाई देता है। माहरा ने कहा कि हम चुनाव की बात तो कर ही नहीं रहे हैं। केदारनाथ की विधायक का देहांत हुआ उस दिन आप शिला लेकर यहां से लेकर चले गए। वही जिस दिन पांच जवान शहीद हुए उनकी अंत्येष्टि हो रही थी उस दिन मुख्यमंत्री दिल्ली में शिलान्यास कर रहे थे इसका उत्तर उन्हें देना चाहिए।

हम तो विपक्ष के लोग हैं जो चीज गलत होगी उसे रोकने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जो यात्रा हम करने जा रहे हैं इसका भी चुनाव से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि करन माहरा ने केदारनाथ में चुनाव नहीं लड़ना है। करन माहरा यात्रा को लीड कर रहा है। हालांकि यात्रा के समाप्त होने के बाद पर्यवेक्षक भी बनूंगा और मीटिंग भी करूंगा क्योंकि ये हमारा काम है।

बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष ने भी साधा निशाना
बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी भाजपा द्वारा लगाए जा रहे हैं इस आरोप पर पलटवार किया है । गणेश गोदियाल ने कटाक्ष करते हुए कहा की अगर यह कहा जा रहा है कि विपक्ष केदारनाथ चुनाव के लिए मुद्दा बना रहा है तो हम भी कह सकते हैं की एक तरफ केदारनाथ विधायक का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन नहीं हुआ था दूसरी ओर मुख्यमंत्री दिल्ली में केदारनाथ धाम की स्थापना कर रहे थे तो क्या ये भी उनका चुनाव जीतने का प्रयास था।

Ad

सम्बंधित खबरें