मोबाइल देखने से किया मना तो सातवीं के छात्र ने उठाया घातक कदम, खत्म कर ली अपनी जीवनलीला

DEAD BODY NEW

मोबाइल देखने की लत के चलते एक सातवीं की छात्र ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। लेखनी गांव में एक सातवीं कक्षा के बच्चे को जब परिजनों ने मोबाइल देखने से रोका तो वो फंदे पर लटक गया और अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

मोबाइल देखने से किया मना तो बच्चे उठाया घातक कदम

बागेश्वर जिले में लखनी गांव में एक बच्चे को परिजनों ने फोन देखने से रोका तो उसने अपनी जान ले ली। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को 13 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र केवलानंद अपनी मां से फोन देखने की जिद कर रहा था। लेकिन मां ने उसे मना कर दिया जिस से नाराज होकर उसने खौफनाक कदम उठा लिया।

फांसी के फंदे पर झूलकर दे दी अपनी जान

बताया जा रहा है कि मां के डाटने पर मनीष अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक वो बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे बुलाया लेकिन वो फिर भी नहीं आया। खिड़की से देखा तो मनीष रस्सी का फंदा बनाकर उस पर लटका हुआ था। आनन-फानन में परिजनों ने रस्सी काटी और उसे सीएचसी बैजनाथ ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से परिजनों में कोहराम

इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। किशोर के इस कदम से मां और परिजन स्तब्ध हैं। किशोर की मां का रो-रो कर बुरा हाल है।

सम्बंधित खबरें