



हलद्वानी the misaile
एक बहुत बड़ी खबर आ रही है हल्द्वानी की बड़ी मंडी के गल्ला मंडी में जीएसटी की टीम नेब द्रीप्रसाद एंड सनकी फर्म में छापा मारा। जहां बड़ी अनियमियता पाई गई।
बद्री प्रसाद एंड संस ड्राई फ्रूट्स के होलसेलर साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर भी है । बताया जा रहा है की स्त्री के समय जीएसटी की टीम ने वहां छापा मारा जिसके बाद वहां अभिलेख की जांच पड़ताल की जा रही है जीएसटी की टीम लगातार मौके पर मौजूद है इस संबंध में जो भी तथ्य सामने आएंगे जीएसटी की टीम के द्वारा विज्ञप्ति जारी की जाएगी