उत्तराखंड बोर्ड में हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज की छात्रा कंचन जोशी ने इंटरमीडिएट में टॉप किया है कंचन जोशी ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड टॉप किया हैं।
जिसके बाद कंचन के स्कूल में खुशी का माहौल है। कंचन जोशी के पिता एक सिक्योरिटी गार्ड है, वहीं टॉपर कंचन जोशी ने कहा की वो इसका श्रेय अपने माता पिता को देती है,
पढ़ाई में उसके माता पिता और शिक्षकों ने पूरा सहयोग दिया वो भविष्य में इंजीनयर बनना चाहती है, वहीं स्कूल के प्राचार्य के एस बिष्ट ने बताया कि कंचन की पढ़ने की लगन ने आज उसे ये स्थान दिलाया है पूरे स्कूल के साथ ही उत्तराखंड को उस पर बहुत गर्व है।