धूप खिलने से खिसके ग्लेशियर, चीन सीमा को जोड़ने वाली ये सड़क हुई बंद

मार्च की शुरूआत जहां प्रदेश में बर्फबारी के साथ हुई तो वहीं अब मौसम बदलने लगा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक तेज धूप खिलने के कारण तापमान में इजाफा हो रहा है। मार्च की तेज धूप के कारण ग्लेशियर खिसकने लगे हैं। जिस कारण चीन सीमा को जोड़ने वाला मार्ग बंद हो गया है।

सीमांत जिले पिथौरागढ़ में तेज धूप खिलने से अब ग्लेशियर खिसकने लगे हैं। चीन सीमा को जोड़ने वाली सोबला-ढांकर सड़क ग्लेशियर खिसकने के कारण बंद हो गई है। बताया जा रहा है कि सड़क को खुलने में अभी दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

गलछिन में बीच सड़क में आया 10 मीटर लंबा ग्लेशियर
धारचूला की दारमा घाटी की सोबला-ढांकर सड़क में सेला से बालिंग के बीच तीन जगहों पर सड़क पर ग्लेशियर आ गए हैं। जिस कारण वाहन फंस गए हैं। गलछिन में सड़क के बीचों-बीच लगभग 10 मीटर लंबा ग्लेशियर आने से सड़क बंद हो गई है। हालांकि अभी दारमा घाटी के लोग माइग्रेशन पर धारचूला आए हुए हैं तो इस से लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है।

सीमा सुरक्षा में तैनात जवानों को हो रही असुविधा
भले ही आम जनता को सड़क बंद होने के कारण कोई परेशानी ना हो रही हो लेकिन सीमा सुरक्षा में तैनात जवानों को सड़क बंद होने से असुविधा हो रही है। बीआरओ कर्मी सड़क खोलने में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क से बर्फ को हटाने का काम जारी है।

अगले तीन दिन में सड़क को खोल लिया जाएगा। बता दें कि व्यास घाटी की सड़क गुंजी तक खुली हुई है। लेकिन गुंजी-ज्योलिंगकांग सड़क के बीच में पड़ने वाले नालों में ग्लेशियर बने हुए हैं। इस कारण नाबि गांव से आगे वाहनों का संचालन नहीं किया जा रहा है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें