जंगल में मिला था युवती का अधजला शव, महिला आयोग ने मांगी जांच रिपोर्ट, दिए ये निर्देश

विनीता भंडारी की मौत मामले का महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने विनीता की संदिग्ध मौत की जांच रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा पुलिस को मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

जंगल में मिला था युवती का अधजला शव
बता दें चार दिसंबर को विनीता के पिता ने मुनि की रेती में युवती की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की। युवती की तलाश में सीसीटीवी में विनीता चार दिसंबर को 11 बजकर आठ मिनट पर नटराज चौक के पास अकेले देहरादून की ओर जाती दिखी। उसके बाद करीब 11 बजकर 32 मिनट पर युवती का मोबाइल बंद हो गया।

महिला आयोग ने मांगी जांच रिपोर्ट
युवती की आखिरी लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने विनीता की तलाश इसी क्षेत्र में की। युवती की तलाश करने पर हाईवे से लगे जंगल में युवती का शव अधजला हालत में मिला। मृतका की शिनाख्त विनीता भंडारी (22) के रूप में हुई। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल मामले को लेकर अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।

पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क में है महिला आयोग
मृतका का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद जांच के लिए निर्देशित किया था। इसकी रिपोर्ट महिला आयोग की अध्यक्ष ने एसएसपी टिहरी से मांगी है। कुसुम कंडवाल थाना ने मुनि की रेती टिहरी के एसओ रितेश शाह के साथ संपर्क कर मामले पर निगरानी बनाए हुए हैं। उन्होंने मृतका की मौत के कारणों को स्पष्ट करने के लिए जानकारी मांगी है।

विनीता के दोस्त को हिरासत में लिया
बता दें इस पूरे मामले में पुलिस ने विनीता के दोस्त अर्जुन को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने महिला आयोग को बताया कि विनीता की अंतिम कॉल अर्जुन से हुई है। अर्जुन से पूछताछ की जा रही हैI सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें