
उत्तराखंड में रुक-रूककर हो रही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के इन जिलों में कहर बरपाएगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 31 अगस्त 2025 को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिले में भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में 3 सितंबर तक बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो तीन सितंबर तक उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 1 सितंबर को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में रेड अलर्ट रहेगा, जबकि बाकी जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है