
उत्तराखंड में मौसम से मानसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों के लिए भरी बारिश की चेतावनी जारी की है।
देहरादून समेत उत्तराखंड के इन जिलों में भरी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार रहधानी देहरादून, चमोली, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी है. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून में भारी बारिश से मची तबाही, हाईवे क्षतिग्रस्त, मार्ग बाधित, दुकानें और होटल बहे
देहरादून में बारिश ने मचाई तबाही
बता दें देहरादून में बीती रात लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। विकासनगर के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड भूस्खलन जोन में बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने से वहां से गुजर रहे स्कूटर सवार चपेट में आ गए।
भूस्खलन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
हादसे में स्कूटर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान विनय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक कालसी से साहिया की ओर जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया