वाइन शॉप और कैंटीन में हो रहा था प्लास्टिक का इस्तेमाल, प्रशासन ने वसूला लाखों का जुर्माना

dehradun news

उपजिलाधिकारी ने बीते गुरुवार को राजपुर तोड़ में स्थित वाइन शॉप, कैंटीन और ओपन लाउंज का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया कि बेसमेंट में लोग अवैध तरीके से शराब का सेवन कर रहे थे. इसके साथ ही कचरा पार्किंग में फेंका हुआ था.

निरीक्षण में पाया कि परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक का बेरोकटोक उपयोग किया जा रहा था. प्रशासन की टीम ने लिकर शॉप, ओपन लाउंज और कैंटीन पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के लिए एक लाख का जुर्माना वसूला.

dehradun news

इसके साथ ही परिसर में सीवर बहाने, कूड़े का निस्तारण नियमानुसार न करने पर और कूड़ा परिसर में फैलने पर तीनों प्रतिष्ठानों पर एक-एक लाख का अलग से जुर्माना किया गया है

Ad

सम्बंधित खबरें