हल्द्वानी: दोस्त के साथ घूमने निकला युवक, रास्ते में मौत! परिजनों में मचा कोहराम..

हल्द्वानी- दोस्त के साथ घूमने निकले युवक की कालाढूंगी थाना क्षेत्र के बैलपोखरा गांव के पास एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से हुआ। गंभीर हालत में एक युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार कमोला निवासी 19 वर्षीय तनुज कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र मजदूरी करता था। रविवार को मृतक तनुज अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर घूमने के लिए बैलपड़ाव जा रहा था। रास्ते में बैलपोखरा के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तनुज को गंभीर चोट आई। जबकि दोस्त मामूली घायल हो गए।

जिसके बाद आस-पास के लोगों ने तनुज को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा। जहां उसने दम तोड़ दिया। सोमवार को हल्द्वानी में शव का पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह इंटरमीडिएट पास था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया

सम्बंधित खबरें