दुःखद-नैनीताल में झील में डूबे युवक की शिनाख्त हल्द्वानी की सौरव भट्ट के रूप में हुई

नैनीताल skt. com

शुक्रवार को नैनी झील में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली। इस खबर को हमने प्रकाशित किया था इस लाश की शिनाख्त नहीं होने से इसे मोर्चरी में रखा गया था बाद में किसी ने सूचना दी की ठंडी सड़क में एक बैग पड़ा हुआ है बाग के अंदर मोबाइल बैंक की पासबुक पर तथा बैक के नजदीकी जूते पड़े हुए थे मोबाइल से मृतक की शिनाख्त हुई।


शाम को एक व्यक्ति ने पुलिस को ठंडी सड़क क्षेत्र से बैग मिलने की सूचना दी। पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें एक मोबाइल, बैंक पासबुक, पर्स और पास में जूते मिले। बंद मोबाइल को चार्ज किया तो उसमें 75 मिस कॉल आई थीं।

एसओ रमेश बोरा ने बताया कि मृतक की पहचान सौरभ भट्ट पुत्र सुरेश चन्द्र भट्ट निवासी जगत बिहार कॉलोनी कमलुवागांजा रोड मुखानी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वह रानीबाग फॉरेस्ट में संविदा कर्मचारी था। गुरूवार से लापता था। परिजनों के अनुसार वह करीब 15 साल से मिर्गी की दवाई खाता था। परिजनों द्वारा उसके लापता होने की कोई रिपोर्ट कही नहीं लिखाई गई थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें