किच्छा के ग्राम आनंदपुर मार्ग की दुर्दशा पर भड़के विधायक तिलक राज बेहड़ समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने जिम्मेदार स्टोन क्रशर के विरुद्ध करवाई की मांग करते हुए खनन विभाग की सांठ-गांठ से अवैध खनन काआरोप लगाया। इसके साथ ही वहां खड़े वाहनों को भी सीज करने की मांग की है।
मार्ग की दुर्दशा पर भड़के विधायक तिलक राज बेहड़
गुरूवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ नैनीताल स्टोन क्रशर के बाहर धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद विधायक बेहड़ भी वहां पहुंच गए। उन्होंने सड़क की दुर्दशा के लिए स्टोन क्रशर को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रखते हुए स्टोन क्रशर लगाए गए हैं।
स्टोन क्रशर लगाने से सड़क खस्ताहाल
विधायक तिलक राज बेहड़ का कहना है कि स्टोन क्रशर लगाए जाने के कारण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गावों को जोड़ने वाली सड़क में कुछ बचा नहीं है। सड़क की हालत बेहद ही खराब हो गई है जिससे आए दिन गांव को जाने वाले लोग धूल मिट्टी फांकने को मजबूर है।
स्टोन क्रशर संचालकों की मनमानी से ग्रामीण परेशान
विधायक बेहड़ ने कहा स्टोन क्रशर संचालकों की मनमानी से ग्रामीण परेशान है। उन्होंने अधिकारियों के मौके पर आकर स्टोन क्रशर संचालकों से लिखित आश्वासन न मिलने तक धरना समाप्त न करने का ऐलान किया है