चस्का रील का-विएवेर्स बढ़ाने के लिए नाबालिक का अपहरण कर किया यह काम अब पुलिस पड़ी पीछे

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र का स्कूटी सवार 12 लड़कों ने अपहरण कर लिया और उसे सुनसान जगह ले जाकर बेल्ट व डंडों से बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने पिटाई का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। पुलिस ने तीन नामजद सहित 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह वारदात इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए की गई।

मोहल्ला सोत निवासी मुनीत राजपूत ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी कि उनका नाबालिग बेटा रितेन चौहान बुधवार शाम करीब चार बजे ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। रामनगर में रास्ते में 12 लड़कों ने अलग-अलग स्कूटी पर आकर उसे रोक लिया। जबरन स्कूटी पर बैठाकर वे उसे रामनगर औद्योगिक क्षेत्र की सुनसान जगह ले गए। वहां बेल्टों और डंडों से रितेन की बेरहमी से पिटाई की गई। भीड़ जुटने के बावजूद आरोपी नहीं रुके। उन्होंने रितेन का मोबाइल तोड़ दिया और पिटाई का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया। इसके बाद वे फरार हो गए।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद और नौ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान और तलाश की जा रही है। प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी आरोपी नाबालिग हैं और उन्होंने यह कृत्य सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया। पुलिस ने पीड़ित छात्र की मेडिकल जांच कराई और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित खबरें