धामी सरकार के आज तीन साल पूरे, प्रदेशभर में मनाया जा रहा जश्न

धामी सरकार के आज तीन साल पूरे, प्रदेशभर में मनाया जा रहा जश्न

उत्तराखंड की धामी सरकार को आज तीन साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रदेशभर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा हर जिले में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.

प्रदेशभर में मनाया जा रहा जश्न

धामी सरकार को 23 मार्च को तीन साल पूरे हो गए हैं. के मौके पर प्रदेशभर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हर जिले में बहुउद्देशीय शिविर लगाए गए हैं. शिविर में आमजनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. तीन साल पूरे होने पर देहरादून के परेड ग्राउंड में भी मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

22 से 30 मार्च तक हर जिले में लगेंगे शिविर

बता दें सीएम धामी के निर्देशों पर सभी जिलों में बहुउद्देशीय शिविर लगाए गए हैं. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि शिविरों में आने वाले लोगों को सभी सेवाएं तत्परता और पारदर्शिता के साथ प्रदान की जाएं, इन शिविरों के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी योजनाएं अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे और हर जरूरतमंद को उसका हक मिले.

सम्बंधित खबरें