उत्तराखंड में होगी आज जबरदस्त बारिश, मौसम विभाग ने छह जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Ad Ad

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आज सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत छह जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 21 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चम्पावत ओर ऊधमसिंह नगर जिले में कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में यातायात करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

22 जुलाई को प्रदेश के दो जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 22 जुलाई को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने देहरादून और उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही पहाड़ों पर आवाजाही करने वाले लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

सम्बंधित खबरें