आमने सामने आए ABVP और NSUI के छात्र, पढ़ें क्यों आक्रोशित हुए छात्र



छात्रसंघ समारोह की अनुमति न मिलने पर एनएसयूआई के छात्रों में आक्रोश है. जिसके बाद छात्रों ने 18 सितम्बर को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में तालाबंदी की चेतावनी दी थी. तालाबंदी के लिए निकले एनएसयूआई के छात्रों का एबीवीपी के छात्रों ने विरोध किया. जिससे दोनों आमने सामने हो गए.


आमने सामने आए ABVP और NSUI के छात्र
बता दें छात्रों को छात्रसंघ समारोह की अनुमति नहीं मिली थी. जिसके बाद एनएसयूआई के छात्रों में आक्रोश था. तालाबंदी के लिए निकले छात्रों का एबीवीपी के छात्रों ने विरोध किया. जिससे दोनों आमने-सामने हो गए. जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ पदाधिकारी को समारोह करने की अनुमति यह कहकर नहीं दी कि छात्रसंघ का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो चुका है.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिया कार्यकाल पूरा होने का हवाला
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि वर्तमान में विश्वविद्यालय परिसर में आगामी छात्रसंघ चुनाव का माहौल बना हुआ है. जिससे उक्त कार्यक्रम के आयोजन से शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. इस दौरान एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया.

Ad Ad

सम्बंधित खबरें