साइबर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कोटद्वार पुलिस ने गुजरात से धर दबोचा

कोटद्वार पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोटद्वार पुलिस ने इन दोनों शातिर अपराधियों रो गुजरात से गिरफ्तार किया है।

पौड़ी जिले के कोटद्वार मानपुर निवासी नीलम भण्डारी पत्नी धीरेन्द्र सिंह, ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पति के साथ ऑनलाइन फाईनेन्स कम्पनी से लोन दिलाने व जमीन सम्बन्धी कागजात एवं लोन की फीस जमा करने के नाम लगभग 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र व सम्भावित राज्यों दिल्ली, हरियाणा,राजस्थान और गुजरात आदि स्थानों पर दबिश दी गई। सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की मदद से अभियोग संलिप्त अभियुक्त गोखलेश भट्ट व विजय कुमार शर्मा को गुजरात से चार मोबाईल फोन, एक लैपटाप और अन्य दस्तावेजों सहित गिरफ्तार किया गया है।

अब तक 11 लोग हुए गिरफ्तार
एक अभियुक्त नरेंद्र भाई पटेल पुत्र हिम्मत भाई पटेल निवासी कृष्णा कॉटेज, विनोद काका मार्ग जिला आनंद, गुजरात उम्र 75 वर्ष (कैंसर पीड़ित) को धारा 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि एक मई से अब तक पौड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी से संबंधित 14 मामले पंजीकृत किए हैं। जिसमें बाहरी प्रदेशों से अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है

Ad

सम्बंधित खबरें