Upcoming Cars In India: नए साल में बाजार में ये शानदार कारें मचाएंगी धूम, मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार भी हो रही लॉन्च

upcoming-cars-in-india-New Year-2025

साल 2024 को जाने में बस एक-दो दिन ही शेष है। साल 2025 (New Year 2025) की शुरुआत होने जा रही है। नए साल के मौके पर कार कंपनी अपनी गाड़ियों को लॉन्च करने के लिए तैयार रहती है। तो वहीं ग्राहक भी नए साल की खुशी में खरीददारी करते है। ऐशे में नए साल में कई बेहतरीन गाड़ियों की मार्किट में एंट्री होने जा रही है। ऐसे में चलिए जानते है कि नए साल में कौन-कौन सी कारें (Upcoming Cars In India) धमाल मचाने जा रही हैं।

मारुति की इलेक्ट्रिक कार (Maruti e Vitara)

इलेक्ट्रिक कारों का दौर शुरू हो रहा है। लोग अब पैट्रोल-डीजल की जगह इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रूख कर रहे हैं। ऐसे में मारुति नए साल में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara लॉन्च कर रहा है। काफी टाइम से इस गाड़ी का यूजर्स इंतजार कर रहे हैं।

नए साल के पहले महीने जनवरी में इस ईवी को लॉन्च किया जा सकता है। e Vitara के स्टैंडर्ड वर्जन में सिंगल फ्रंट मोटर मिलेगी, जिसमें 49 kwh का बैटरी पैक है। कार का दूसरा वर्जन 61 kwh की बड़ी बैटरी पैक के साथ भी आने की उम्मीद है। बता दें कि आपको ये कार 20-25 लाक रुपए की रेंज में मिल जाएगी।

महिंद्रा न्यू बोलेरो (Mahindra New Bolero)

महिंद्रा नई बोलेरो लॉन्च के साथ साल 2025 की शुरूआत कर रहा है। 23 जनवरी को ये गाड़ी लॉन्च की जा सकती है। इस कार का प्राइज नौ से 12 लाक रुपए के बीच में है। पहले से ही मार्केट में 7-सीटर बोलेरो 9.79 लाख से 10.91 लाख के बीच मिल रही है। ऐसे में ये नई बोलेरो में कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे ये बाद में ही पता चलेगा।

टाटा सिएरा (Tata Sierra)

टाटा सिएरा (Tata Sierra) दोनों वेरिएंट पेट्रोल और डीजल के साथ मिल सकता है। इस गाड़ी का भी पहला इलेक्ट्रिक मॉडल नए साल में आने की उम्मीद है

सम्बंधित खबरें