
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में हुए हिमस्खलन का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री धामी आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर अधिकारियों से हिमस्खलन की जानकारी ली. इसके साथ ही अधिकारियों को रेस्क्यू में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने लिया माणा गांव के पास हुए हिमस्खलन का अपडेट
बता दें शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम में माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दब गए. जिसमें से 16 मजदूरों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. जबकि अन्य मजदूरों की तलाश में रेस्क्यू जारी ऑपरेशन जारी है. सूत्रों के मुताबिक ये सभी मजदूर बीआरओ के कॉन्ट्रैक्टर के तहत काम कर रहे थे. सभी मजदूर माणा गांव के पास निर्माण कार्य में लगे हुए थे.
रेस्क्यू में जुटी ITBP
हादसे को लेकर आपदा विभाग के अपर कार्यकारी अधिकारी आर के नेगी का कहना है कि सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने और मार्ग को खोलने के प्रयास लगातार जारी है. आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाले हुए हैं. फिलहाल अभी तक किसी भी श्रमिक के हताहत की कोई खबर नहीं है