विधायक कैड़ा के खिलाफ सोशल मीडिया में डालता था ब्लॉग, पुलिस गिरफ्तार करने पहुची घर, आड़े आ गए कांग्रेस नेता हरीश पनेरू फिर क्या हुआ (पढ़े खबर)

हलद्वानी the misaile .com

सोशल मीडिया पर सक्रिय कमल कफल्टिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मार-पीट के मामले में कार्यवाही बताया। सरकार और सिस्टम के विरुद्ध बनाते हैं कमल वीडियो।

सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले ब्लॉगर कमल कफल्टिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि कमल पर मारपीट के मामले के चलते कार्यवाही हुई है।
मुखानी, हल्द्वानी निवासी कमल चंद्र कफल्टिया एक ब्लॉगर है और सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा और सरकार, सिस्टम के खिलाफ कमल वीडियो बनाते रहे हैं। हांलांकि फिलहाल पुलिस ने मार-पीट के मामले में कार्यवाही होना बताया है।

क्या है मारपीट का मामला


पुलिस के मुताबिक बीती 21 अप्रैल को लछमपुर कुंवरपुर गौलापार निवासी मनोज बेलवाल ने कमल के खिलाफ तहरीर दी थी। मनोज के मुताबिक वह शटरिंग का काम करते हैं। 21 अप्रैल की दोपहर करीब सवा दो बजे वह दानीबंगर गौलापार गए थे। तभी कमल ने उन्हें देखा तो अपनी गाड़ी रोककर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और फिर जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया।

उसके साथ गाड़ी में दो और लोग सवार थे। आरोप यह भी है कि पिछले वर्ष 11 जुलाई को कमल ने उनके चचेरे भाई के घर घुसकर भी मारपीट और गाली-गलौज की थी। तब भी उन्होंने चोरगलिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।


कमल कफल्टिया की गिरफ्तारी की सूचना पर पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरू ने मौके पर पहुंच गिरफ्तारी का विरोध किया। उन्होंने अपने 10-12 साथियों के साथ पुलिस की कार्यवाही का विरोध करते हुए पॉलिसीके टीम का घेराव किया। वही पुलिस ने सही जानकारी देते हुए कहा कि यह अदालत के आया वारंट है। जिसके बर्फ पनेरू ने मामले से अपने कदम वापस खींचे। बताया कि कमल के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। कमल के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज है।

सम्बंधित खबरें