

उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी जिलों में भी मौसम का तांडव देखने को मिल रहा है. देहरादून में एफआरआई (FRI) के सामने चलती जीप के ऊपर पेड़ गिर गया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल है.
चलती जीप के ऊपर गिरा पेड़, एक शख्स की मौत
देहरादून में भी मौसम का तांडव देखने को मिला है. एफआरआई के सामने एक विशालकाय पेड़ चलती जीप के ऊपर गिर गया. पेड़ की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक घायल बताया जा रहा है. जीप नौगांव की तरफ जा रही थी. हादसे के दौरान कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना भी मौके पर मौजूद थे.
पूर्व में दो लोगों की जा चुकी है जान
आपको बता दें कि देहरादून में पेड़ गिरने की घटनाओं में इससे पहले भी दो लोगों की जान जा चुकी है. पलटन बाजार में एक महिला पर पेड़ गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं, एक अन्य घटना में एक ऑटो चालक की भी पेड़ गिरने से जान चली गई थी.
ये भी पढें : उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम, IMD ने जारी किया देहरादून समेत इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
नैनीताल में बारिश ने मचाई तबाही
तेज बारिश का कहर नैनीताल में भी देखने को मिला है. मल्लीताल और ऋषिकेश में रेलवे रोड पर पेड गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया. मौके पर पहुंची फायर सर्विस कर्मियों की टीम ने गिरे पेडों को वुडन कटर की मदद से काटकर किनारे किया और मार्ग को सुचारू किया.