उत्तराखंड: 10 साल की उम्र में बेचा! अब 5 बच्चों के साथ लौटी पीड़ित महिला.. लगाई न्याय की गुहार..

शक्तिफार्म क्षेत्र में बैकुंठपुर निवासी व्यक्ति ने अपने ही गांव की एक 10 वर्षीय बच्ची को 20 साल पहले मुरादाबाद ले जाकर बेच दिया। अब 20 साल बाद पीड़िता अपने पांच बच्चों के साथ पिता के पास लौट आई। पीड़ित महिला ने अब पंचायत एवं पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

बैकुंठपुर निवासी 10 वर्षीय बच्ची को गांव का ही एक व्यक्ति वर्ष 2005 में जेल में बंद पिता से मिलवाने की बात कहकर बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गया था।

पीड़िता ने कहा कि सर्वप्रथम उसे उक्त व्यक्ति द्वारा बाजपुर ले जाया गया, जहां से मुरादाबाद जिले के गांव इतरतपुर निवासी एक व्यक्ति के पास 20 हजार रुपये में बेच दिया गया था। बच्ची जब 14 वर्ष की हुई तो उक्त व्यक्ति ने उसका विवाह अपने पुत्र से करा दिया। शादी के पश्चात पीड़िता के पांच बच्चे हुए।

8 वर्ष पूर्व पति का देहांत हो गया, इसके पश्चात पीड़िता अपने पांचों बच्चों को लेकर हरियाणा स्थित ईट भट्टों पर दिहाड़ी मजदूरी करने में लग गई। जून 2025 को बैकुंठपुर निवासी आरोपी व्यक्ति एवं उसके भाइयों में जमीन जायदाद को लेकर जब झगड़ा हुआ तो आरोपी के एक भाई ने पीड़िता के पिता के पास जाकर उसकी पुत्री को 20 वर्ष पूर्व मुरादाबाद में बेचे जाने की बात उगल दी।

इसके पश्चात पिता बताए गए पते पर पहुंचकर अपनी पुत्री एवं उसके पांचों बच्चों को अपने साथ ले आए। पीड़ित पिता पुत्री ने पहले तो पंचायत के समक्ष मामले को रखा, जब मामला पंचायत में नहीं सुलझा तो, पुलिस को शिकायती पत्र सौप कर न्याय की गुहार लगाई है।

कैसे होगा महिला समेत पांच बच्चों का भरण पोषण

शक्तिफार्म: पीड़ित महिला ने कहा कि विवाह के बाद उसके पांच बच्चे हुए, जिसमें 17 एवं 13 वर्षीय पुत्र, 15, 10 एवं 5 वर्षीय पुत्री है। 8 साल पहले पति के देहांत के बाद ग्रामीणों ने ही पुनः उसकी शादी देवर के साथ करा दी थी। परंतु अब देवर ने भी उसे छोड दिया। ऐसे में पांच बच्चों के साथ-साथ खुद का भरण पोषण कैसे करे।

सम्बंधित खबरें