
काशीपुर- पेपर मिल में कार्यरत एक ऑपरेटर की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मामले में पुलिस ने बेटे की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
जानकारी के अनुसार शांतिनगर निवासी जसवीर सिंह ऊर्फ टोनी (42) पुत्र कुलदीप सिंह बनवारी पेपर मिल में ऑपरेटर का काम करते थे। बीती रविवार की देर रात 10 बजे वह बनवारी पेपर मिल से काम कर घर लौटे थे। इस बीच करीब साढ़े दस बजे एक युवक उन्हें किसी का जन्मदिन होने की बात कहते हुए बाइक पर बैठाकर साथ ले गया। देर रात कुमाऊं कॉलोनी शिव मंदिर के पास जसवीर सिंह घायल अवस्था में कुछ लोगों को मिले। लोगों ने उन्हें इलाज के लिये सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें रेफर कर दिया दिया। मुरादाबाद ले जाते समय जसवीर सिंह ने रास्ते में में ही दम तोड़ दिया।
शांति नगर, रम्पुरा निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पिता जसवीर सिंह उर्फ टोनी पुत्र कुलदीप सिंह रविवार की रात कॉलोनी के ही नवीन सिंह रावत के साथ बाइक पर घूम रहे थे। इसी बीच उसके जानने वाले मोहल्ला विजयनगर, नई बस्ती निवासी अमान, इमरान, फरदीन के साथ पिता का कुछ विवाद हो गया। कहा कि जब वह रात करीब 12 बजे गणेश विसर्जन कार्यक्रम से वापस आ रहा था।
इसी बीच कचनाल गाजी, पॉपुलर ग्राउंड के पास उसके पिता और नवीन का तीनों के साथ कुछ विवाद हो गया। जब वह आरोपियों को समझाने पहुंचा तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर तमंचा निकालकर उसके पिता के सिर पर गोली मार दी। जिससे उसके पिता नीचे गिर गये और तीनों आरोपी बाइक से फरार हो गये। नवीन पुलिस को लेकर आया और उसके पिता को सरकारी अस्पताल ले गये। जहां से रेफर करने के बाद परिजन घायल को मुरादाबाद स्थित एक अस्पताल ले गये। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सीओ, काशीपुर दीपक सिंह ने बताया कि बेटे की तहरीर पर तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को तीन टीमें गठित की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।