Uttarkashi cloudburst : 7 लापता मजदूरों का नहीं मिला कोई सुराग, तीसरे दिन भी रेस्क्यू जारी

Ad
https://khabaruttarakhand.com/uttarkashi-cloudburst-missing-labour-rescue-continue/

Uttarkashi cloudburst : उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के अंतर्गत शनिवार देर रात सिलाई बैंड के पास बादल फटने की घटना में लापता हुए सात मजदूरों की तलाश तीसरे दिन भी जारी है. बता दें सात श्रमिकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. जबकि दो के शव रविवार को ही बरामद हो चुके हैं.

7 लापता मजदूरों का नहीं मिला कोई सुराग

बता दें शनिवार देर रात करीब दो बजे सिलाई बैंड के पास बादल फट गया था. इस दौरान निर्माणाधीन होटल साइट पर 29 मजदूर मौजूद थे. जिसमें 20 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया था. जबकि दो मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं 7 लापता मजदूरों की खोज में रेस्क्यू अभियान जारी है.

लापता व्यक्तियों का विवरण

  • सर कटेल धामी (32)
  • रोशन चौधरी (37) निवासी नेपाल
  • अनवीर धामी (40) निवासी नेपाल
  • कल्लूराम चौधरी (60) निवासी नेपाल
  • जयचंद उर्फ बॉबी (38) निवासी देहरादून
  • छोटू (22) निवासी देहरादून
  • प्रियांश (20) निवासी देहरादून

सम्बंधित खबरें