


हलद्वानी the misail न्यूज़.कॉम
मुख्यमंत्रीके निर्देशों के तहत एडीबी सहायतित हल्द्वानी परियोजना में गतिमान पेयजल सीवरेज कार्य से प्रभावित सड़को की मरम्मत के लिए यूयूएसडीए द्वारा लगभग 20 टीमें शहर के विभिन्न वार्डों में ताबड़तोड़ तरीके सड़क निर्माण हेतु जुट गई है
यूयूएसडीए ने सभी सड़कों के सी सी निर्माण /सबसर्फेसिंग (जीएसबी) का कार्य चल रहा है ।

वर्तमान में यूयूएसडीए द्वारा 185 किमी की सड़कों पर सी सी डामरीकरण/सबसर्फेसिंग बिछाने का कार्य कर दिया गया है, जिसमें लगभग 92 किमी स्थाई सड़क पुनर्निर्माण कार्य कर दिया गया है |
वार्डवार सड़कों का विवरण निम्नवत हैं-
इसी क्रम में वार्ड 49 भट्ट कॉलोनी में सी सी ,वार्ड-43 सत्या विहार मे और ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल वार्ड 59 में बी टी सड़क का कार्य किया गया।

वार्ड 05,09,34,35,36,37,38,39,40,41,42,43,45,47,48,49,50,52,54,55 ,56,57,59 एवं वार्ड 60 में कुल 93 किलोमीटर सड़को पर सब सर्फ़ेसिंग का कार्य पूर्ण कर गड्डा मुक्त कर लिया गया है उक्त के अतिरिक्त 35 किलोमीटर सड़को को गड्डा मुक्त करने का कार्य भी भी प्रगति पर है ।
सड़क निर्माण में 20से अधिक टीमें युद्धस्तर पर दिन-रात परियोजना क्षेत्र में सड़क निर्माण में जुटी हुई हैं ।
———————