हल्द्वानी: सलड़ी के पास भीमताल हाईवे बंद! ज्योलीकोट से डायवर्ट हो रहे वाहन..

हल्द्वानी। शनिवार सुबह हल्द्वानी-भीमताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलड़ी के पास भारी भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा आ गया। मलबा गिरने से मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया। तब तक यातायात को वाया ज्योलीकोट होते हुए भीमताल व अल्मोड़ा की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षित मार्गों का ही प्रयोग करें और धैर्य बनाए रखें। साथ ही भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से गुजरते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

सम्बंधित खबरें