Vicky Vidya Ka Woh Wala Video अब ओटीटी पर देगा दस्तक, जानें- कब और कहां रिलीज होगी फिल्म

tripti-dimri-troll-for-dance-in-mere-mahboob-vicky-vidya-ka-woh-wala-video-

स्त्री 2 की सफलता के बाद अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’(Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) रिलीज हुई। फिल्म ने अपने अनोखे टाइटल के चलते खूब सुर्खिया बटोरी। हालांकि सिनेमाघरों में फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में अब फिल्म रिलीज के करीब दो महीने बाद ओटीटी(Vicky Vidya Ka Woh Wala Video OTT Release Date Out) पर दस्तक देने जा रही हैं। चलिए जानते है किस ओटीटी प्लेटफार्म पर ये स्ट्रीम होगी?

Vicky_Vidya_Ka_Woh_Wala_Video_trailer out

ओटीटी पर कब होगी रिलीज (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video OTT Release Date)

फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का आलिया की फिल्म जिगरा के साथ क्लैश देखने को मिला। हालांकि राजकुमार की फिल्म ने आलिया की फिल्म से काफी अच्छी कमाई की। ऐसे में अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। बता दें कि फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स द्वारा खरीदे गए है। ऐसे में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने नेटफ्लिक्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रिलीज डेट का खुलासा किया है। फिल्म सात दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

क्या है फिल्म की कहानी?

साल 1997 पर ये फिल्म सेट की गई है। इस फिल्म में न्यूली वेड कपल विक्की और विद्या, जिनका किरदार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने निभाया है, उनका सुहागरात का वीडियो खो जाता है। याद के तौर पर दोनों अपना सुहागरात का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं। गायब हुई वीडियो को वापस लाने के लिए कपल खूब जद्दोजहद करते हैं

सम्बंधित खबरें