
हल्द्वानी- नैनीताल जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। जिसका पूर्वानुमान भी सटीक साबित होता नजर आ रहा है। जिले में दो दिनों से लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। बारिश के कारण नदी नाले उफान पर बह रहे है। साथ ही पहाड़ पर बारिश से हो रहे भूस्खलन से कई रास्ते बंद हो गए है। प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड़ में काम कर रही है।
वहीं मंगलवार को चोरगलिया मार्ग पर भू कटाव के कारण सड़क में गड्ढा बन गया है। जिसके चलते मार्ग को यातायात के बंद कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को भी तैनात किया गया है।
यह देखिए वीडियो..
प्रशासन और पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जा रही है। ज्यादा जरूरी कार्य होने पर ही यात्रा करें। साथ ही नदी नालों से दूरी बनाए रखें।