


नैनीताल जिला पंचायत चुनाव (Nainital Panchyat Chunav) में सियासी ड्रामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। नैनीताल के जिन कांग्रेस समर्थित पांच निर्वाचित पंचायत सदस्तों के लापता होने की खबरें आ रही थी। उन्होंने अब खुद वीडियो जारी कर कहा कि उनका अपहरण नहीं हुआ था। बल्कि वो पांचों तो घूमने निकले हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जमकर वायरल (5 Missing memebers video) भी हो रहा है।
नैनीताल पंचायत चुनाव में लापता सदस्यों का वीडियो आया सामने Nainital Panchyat Chunav 5 Missing memebers video
videolink- https://youtu.be/kxdZf0lDlDk?si=7Iat2S9eWv_g5BeR
दरअसल बीते 14 अगस्त को नैनीताल में जिला पंचायत सदस्यों को मतदान स्थल के बाहर से अगवा करने की वीडियो सामने आने के बाद उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मच गई। कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा पर आरोप लगाते हुए इन पांच सदस्यों को वोट डालने से रोकने के लिए उनका अपहरण करने का आरोप लगाया था।
अपहरण नहीं, हम सब घूमने गए…
इसके लिए 15 अगस्त को कांग्रेस ने एकजुट होकर हल्द्वानी एसएसपी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस का आरोप था कि भाजपा के इशारे पर इन सदस्योंका अपहरण किया गया। हालांकि एसपी सिटी के आश्वासन के बाद कांग्रेस ने धरना खत्म किया।
जिसके बाद अब कांग्रेस समर्थित जिन पांच सदस्यों के लापता होने पर बवाल मचा था। अब उन्हीं सदस्यों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि उनका अपहरण नहीं हुआ, वो खुद अपनी मर्जी से घूमने फिरने निकले हैं।