



उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बातिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों के भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है।
IMD ने इन जिलों के लिए जारी की भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 17 जुलाई को देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है