हलद्वानी the misaile
हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी पहुंचे आरटीआई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया ने पुलिस अधिकारियों के सामने ऐसा आपा खोया की उनके लिजेय मुसीबत बन गया। उनके दुर्व्यवहार की वजह से पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने पड़ा।
। उन्होंने जिले के पुलिस कप्तान से लेकर दरोगा तक जमकर खरीखोटी सुनाई और अपशब्दों का प्रयोग किया। उनके हंगामे की वजह से पुलिस बहुउद्देशीय भवन का काम-काज ठप हो गया। उन्हें काबू में न आता देख कोतवाली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। भुवन पर गाली-गलौज और सरकारी कार्य में बाधा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
तलवार से हुआ था हमला
भुवन चन्द्र पोखरिया पुत्र पीडी पोखरिया तीन दिन पूर्व अपनी कार से पत्नी व बेटी के साथ हल्द्वानी निवासी बहन के घर जा रहे थे। आरोप है कि दानीबंगर मोड़ के पास काले रंग की स्कॉर्पियो सवार चार लोगों ने तलवारों से कार पर हमला किया। इस मामले में कोतवाली पुलिस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 131, 324(4) मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
एलआईयू ने शांत करने का किया प्रयास
बुधवार को पुलिस पर कार्रवाई न करने और सुरक्षा मांगने के लिए भुवन अपनी पत्नी व साथियों के साथ पुलिस बहुउद्देशीय भवन पहुंच गए। एसएसपी को कार्यालय में न पाकर भुवन ने हंगामा शुरू कर दिया। एलआईयू के एसआई मनोज ने उन्हें समझाने और शांत करने की कोशिश की, लेकिन उनका पारा और चढ़ता गया। वह अपशब्द बोलने लगे। कहने लगे, कहां है यहां का कप्तान। आरोप है कि उन्होंने एसआई को भी अपशब्द कहे।
एलआईयू के एसआई की तहरीर हुआ मुकदमा
शोर-शराबे की वजह से पुलिस बहुउद्देशीय भवन का काम-काज ठप हो गया। हंगामे की सूचना पर कोतवाल राजेश कुमार यादव मौके पर पहुंच गए। भुवन ने उनके साथ भी बदसलूकी की। मामला शांत नहीं हुआ को कोतवाली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि एलआईयू के एसआई मनोज कुमार की तहरीर पर गाली-गलौज और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में भुवन पोखरिया को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 221,352 मुकदमा दर्ज किया गया है।
कार्यवाही नही होने पर भड़के थे भुवन
एसएसपी के न मिलने पर भुवन ने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र से बात की। एसपी को उन्होंने बताया कि अपने व अपने परिवार को सुरक्षा के लिए उन्होंने 3 दिसंबर को पत्र दिया था, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई और नतीजा उन पर हमला हो गया। घटना के बाद से काली स्कॉर्पियो सवार हाथों में तलवार लेकर लगातार उनके क्षेत्र में घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। इस पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र का कहना है कि चोरगलिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दुग्ध संघ में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर निशाने पर
आरटीआई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया और नैनीताल दुग्ध संघ के बीच विवाद किसी से छिपा नही है। कई बार दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा और भुवन के बीच तीखी रार सामने आ चुकी है। उन्होंने दुग्ध संघ में भ्रष्टाचार को लेकर आरटीआई लगाई थी। उनका आरोप है कि इन्हीं आरटीआई की वजह से भ्रष्टाचार उजागर हुआ और भ्रष्टाचार करने वाले उनके दुश्मन बन गई। उन्हें पहले से ही शक था कि उन्हें व उनके परिवार को निशाना बनाया जा सकता। इसी आशंका के तहत उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की।