नंबर सेव हो या नहीं…, अब कॉल आने पर दिखेगा कॉलर का असली नाम, कैसे मिलेगी ये सुविधा?, जानें

now-the-caller-real-name-display-Facility trai-

कई बार मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आते है। जिसमें कॉलर का असली नाम पता नहीं चल पाता है। जिससे कई बार काफी लोग फ्रॉड का शिकार हो जाते है। हालांकि अब इस टैंशन से छुटकारा मिलने वाला है।

दरअसल टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथारिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से एक नई सुविधा शुरू होने जा रही है। जिसके तहत फोन करने वाले इंसान का कॉल करने पर असली नाम डिस्प्ले होगा। साइबर क्राइम को रोकने के लिए ये कदम काफी अच्छा माना जा रहा है।

नंबर सेव हो या नहीं…, अब कॉल आने पर दिखेगा कॉलर का असली नाम

टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथारिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा एक नई सुविधा शुरू की जा रही है। जिसके तहत अगर आपके मोबाइल फोन में किसी अज्ञात शख्स का फोन आता है तो उसके साथ कॉलर का असली नाम भी डिस्प्ले होगा। इसके लिए TRAI ने दूरसंचार विभाग के इस प्रस्ताव को सहमति दे दी है। बता दें कि कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर ये सुविधा डिफॉल्ट रूप से एक्टिव होगी।

अनिच्छुक यूजर्स सुविधा को कर सकते है अनएक्टिव

फरवरी 2024 में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने फोन करने वाले व्यक्ति का नाम डिस्प्ले करने वाली (CNAP) सर्विस पर कहा ता कि ये केवल उन कंज्यूमर्स को ही मुहैया कराई जाए जो इसकी मांग रख रहे हैं। लेकिन दूरसंचार विभाग ये सुविधा सभी यूजर्स के लिए डिफॉल्ट उपलब्ध कराना चाहती थी। इस सुविधा के अनिच्छुक यूजर्स इसे अनएक्टिव कराने का विकल्प चुन सकते। इस विचार पर अब TRAI से सहमति बन गई है।

साइबर क्राइम रोकने के लिए कदम

फेक कॉल, डिजिटल अरेस्टिंग और फाइनेंशियल फ्रॉड जैसी साइबर क्राइम को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है। हालांकि ये सर्विस 4G या उससे आगे की टेक्नोलॉजी का यूज करने वाले यूजर्स के लिए ही लागू की जाएगी। बाकी 2जी और 3जी पर ये लागू कर पाना काफी मुश्किल होगा। कहा जा रहा है कि 6 महीने में ये सर्विस लागू हो सकती है।

सम्बंधित खबरें