WI vs AFG: वेस्टइंडीज ने रच दिया इतिहास, पावरप्ले में बना डाला सबसे बड़ा स्कोर, रिकॉर्ड की लगा दी झड़ी

T20 World Cup 2024 के 40वें मुकाबले में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान(WI vs AFG) की भिड़ंत देखने को मिली। ऐसे में कल हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने इतिहास रच दिया। टीम ने निकोलस पूरन (nicholas pooran) और जॉनसन चार्ल्स की बदौलत अपने नाम पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। टीम 10 साल पुराना नीदरलैंड्स का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो गई।

T20 World Cup 2024 में वेस्टइंडीज बनाम अफ़ग़ानिस्तान के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट खो दिया। ब्रेंडन किंग सात रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद पारी को जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन ने संभाला। दोनों के बीच 80 रनों की पार्टनरशिप हुई।

इसी साझेदारी की बदौलत टीम ने पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। टीम ने पावरप्ले में 92 रन जोड़े। ये टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। बता दें कि नीदरलैंड्स ने साल 2014 में पावरप्ले में एक विकेट खोकर 91 रन बनाए थे। ऐसे में वेस्टइंडीज ने आयरलैंड का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

टी20 विश्व कप इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
टीम का नाम विरोधी टीम स्कोर साल

वेस्टइंडीज अफगानिस्तान 92 2024
नीदरलैंड आयरलैंड 91 2014
इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका 89 2016
दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड 83 2016
भारत स्कॉटलैंड 82 2021
T20I का सबसे बड़ा पावरप्ले में स्कोर
बता दें कि वेस्टइंडीज का पावरप्ले स्कोर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। जिसने साल 2023 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ पावरप्ले में 102 रन बनाए थे।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
स्कोर टीम विपक्षी टीम साल

102/0 दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज 2023
98/4 वेस्टइंडीज श्रीलंका 2021
93/0 आयरलैंड वेस्टइंडीज 2020
92/1 वेस्टइंडीज अफगानिस्तान 2024
टी20 विश्व कप का सबसे बड़ा टोटल

इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। ऐसे में विंडीज ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर पांच विकेट 20 ओवर में 218 रन बनाए। बता दें कि ये मौजूदा टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर है।

इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विंडीज की टीम का ये अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। साल 2013 में आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ 225/7 रनों का स्कोर खड़ा किया था। तो वहीं टी20 विश्वकप का ये चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।

T20 World Cup के इतिहास में सबसे बड़ा टोटल
स्कोर टीम विपक्षी टीम साल

260/6 श्रीलंका केन्या 2007
230/8 इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका 2016
229/4 दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड 2016
218/4 भारत इंग्लैंड 2007
218/5 वेस्टइंडीज अफगानिस्तान 2024
WI vs AFG मैच में हुआ क्या?
इस मैच में वेस्टइंडीज ने पांच विकेट खोकर 218 रनों की पारी खेली। जवाब में अफगानिस्तान केवल 114 रन ही बना पाई। टीम 16.2 ओवर में ऑलआउट हो गई । ऐसे में विंडीज टीम ने ये मुकाबला 104 रनों से अपने नाम कर लिया

Ad Ad

सम्बंधित खबरें