हलद्वानी/देहरादून skt. com
लापरवाही से वाहन चालकों के लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग ने अब इलाज ढूंढ लिया है लापरवाही से वाहन चलाने बिना हेलमेट के वाहन चलाने तथा तीन सवारी के साथ दोपहिया वाहन की सवारी करना बिना सेल बेल्ट के और चार पहिया वाहन चलाने वालों के चालान अब पलक झपकते ही उनके मोबाइल पर मैसेज के रूप में आ जाएगा।
उत्तराखंड में अब कल 21 जगह तथा हल्द्वानी में चार जगह ऐसे एएनपीआर कैमरे लगाए जा रहे हैं जो ऑटोमेटिक तेज गति कीअपनी विजन शक्ति के साथ खराब मौसम में भी वहां के नंबर प्लेट को पहचान कर उसका चालान पर वाहन स्वामी के मोबाइल पर चालान का मैसेज भेज देगी
त्तराखंड में स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरा लगाए जा रहे हैं। हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षत्रों में चार जगह कैमरे लगाए जाएंगे।
एएनपीआर कैमरे की खासियत होती है कि कैमरे से वाहन चालक का चालान कट जाता है और उसकी सूचना फोन पर आ जाती है। और आसपास यातायात व्यवस्था को और भी चौकस बनाने के लिए एएनपीआर कैमरा लगाए जा रहे हैं।
हलद्वानी के चारो ओर प्रवेश द्वारों पर लगेंगे यह कैमरे
रामपुर रोड पर बेलबाबा मंदिर के पास, बरेली रोड पर हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में, कालाढूंगी रोड पर लामाचौड़ फॉरेस्ट चौकी के अलावा नयागांव में कैमरे लगाए जाएंगे। रामनगर में आमडंडा में भी एएनपीआर कैमरा लगेगा।
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ये कैमरे कम रोशनी या खराब मौसम में भी वाहन की नंबर प्लेट की पहचान कर सकते हैं। वाहन की छवि की फोटो खींच सकते हैं। कैमरों का सॉफ्टवेयर, लाइसेंस प्लेट पर लिखे नंबर की पहचान करता है। यदि वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो कैमरे के अंदर मौजूद सॉफ्टवेयर इसकी पहचान करके उसका चालान कर देता है।
एएनपीआर कैमरा लगाए जाने के लिए उत्तराखंड में अभी मैदानी जिलों को चिन्हित किया गया है। देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिहं नगर जिलों मे कैमरा लगाए जा रहे हैं।
मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से वाहन स्वामी के पास मैसेज आ जाता है। तेज गति से वाहन चलाने, दोपहिया वाहनों में तीन लोगों को बैठाना, बिना हेलमेट वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट कार चलाने आदि पर कार्रवाई करने में यह कैमरा बहुत ही कारगर साबित होता है। एएनपीआर कैमरा से पल भर में ही चालान कट जाएगा।
संभागीय परिवहन कार्यायल के आरटीओ प्रवर्तन गुरुदेव सिंह ने बताया कि कैमरा लगाने के लिए जगह चिन्हित हो गईं हैं और साथ ही जगह के लिए स्वीकृति भी मिल गई है। परिवहन विभाग ऊर्जा निगम कार्यालय को एएनपीआर कैमरा में बिजली संयोजन करने के लिए आवेदन कर रहा है। इसके बाद काम शुरू हो जाएगा।
अभी मैदानी जिलों में लगाए जा रहे कैमरे
संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह के अनुसार उत्तराखंड के इन चार जिलों में 21 जगहों पर एएनपीआर कैमरा लगेंगे।