उत्तराखंड के इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया भारी बारिश अलर्ट, की सावधानी बरतने की अपील

उत्तराखंड में मानसून की बारिश कहर बरपाए हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी देहरादून समेत कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में यातायात से बचने की अपील की है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून समेत, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, उधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ ही कई दौर की भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए ना जाने की अपील भी की है।

पंतनगर एयरपोर्ट हुआ पानी-पानी
वहीं लगातार हो रही बारिश से पंतनगर एयरपोर्ट में भी जलभराव हो गया है। जिसके चलते यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को परिसर में पानी होने के चलते अपने जूते और चप्पल हाथ में लेकर पानी से गुजरना पड़ा। बता दें पंतनगर एयरपोर्ट के रनवे में भी पानी भर गया है। हालांकि रनवे पर पानी भरने से फ्लाइट उतरने में कोई दिक्कत नहीं आई

Ad Ad

सम्बंधित खबरें